आज भास्कर,भोपाल। भोपाल के बागसेवनिया इलाके में शनिवार रात 23 वर्षीय एमबीए छात्र दिपांशु पवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दिपांशु साकेत नगर में महाराणा प्रताप कॉलेज में एमबीए का छात्र था। शनिवार रात करीब 8 बजे उसने अपने कमरे में फांसी लगाई। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।