Jabalpur News: नशे में युवक ने गाड़ियों पर बरसाए पत्थर - Aajbhasker

खबरे

Monday, November 18, 2024

Jabalpur News: नशे में युवक ने गाड़ियों पर बरसाए पत्थर


आज भास्कर,जबलपुर : मदन महल इलाके में नशे में धुत एक युवक ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। 17 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे युवक ने सड़क पर पत्थर उठाकर खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए। इस घटना में दो से तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।

स्थानीय लोगों ने युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उनसे भी मारपीट पर उतर आया। घटना की जानकारी मिलने पर मदन महल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद युवक को गिरफ्तार किया।

युवक की पहचान गोरखपुर निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।