MP News: प्रिंसिपल पर पत्नी ने लगाया मारपीट और प्रताड़ना का आरोप, पति की बेडरूम में कैमरे लगाने की जिद पर थाने पहुंची महिला - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, October 20, 2024

MP News: प्रिंसिपल पर पत्नी ने लगाया मारपीट और प्रताड़ना का आरोप, पति की बेडरूम में कैमरे लगाने की जिद पर थाने पहुंची महिला


आज भास्कर, इंदौर। शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव पर उनकी पत्नी राखी श्रीवास्तव ने मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति बेडरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर अड़े हुए थे और मना करने पर उनके चरित्र पर सवाल उठाने लगे।

राखी ने बताया कि सास-ससुर और पति मिलकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और दहेज के रूप में पर्याप्त धन न मिलने का आरोप लगाते थे। राखी के मुताबिक, उनके ससुराल वाले बच्चों के खर्च के लिए मायके से पैसे लाने का दबाव डालते थे। जब राखी ने बेडरूम में कैमरा लगाने का विरोध किया, तो उनके पति ने उन पर अविश्वास जताते हुए मारपीट की।

इस घटना के बाद महिला अपने माता-पिता के घर मंदसौर चली गई। लसूडिया पुलिस ने पति प्रशांत श्रीवास्तव, ससुर राधेश्याम श्रीवास्तव, सास कल्पना और ननद मीनाक्षी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।