
आज भास्कर,रतलाम। रतलाम जिले के बड़ावदा थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुए सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब कांस्टेबल राकेश मोरी (32) एक युवती के शव को एंबुलेंस के साथ अस्पताल लेकर जा रहे थे और उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई।
यह हादसा बर्डियागोयल फंटे के पास हुआ, जहां कांस्टेबल राकेश अपनी बाइक से एंबुलेंस के साथ अस्पताल की ओर जा रहे थे। कांस्टेबल राकेश मोरी हाटपिपलिया चौकी पर पदस्थ थे और उन्हें ग्राम आक्यापरवल में एक युवती के कुएं में गिरने की सूचना पर मौके पर बुलाया गया था। रात में युवती का शव कुएं से निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जावरा अस्पताल ले जाया जा रहा था। कांस्टेबल राकेश अपनी बाइक पर एंबुलेंस के साथ चल रहे थे, जब सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में कांस्टेबल राकेश मोरी और सामने से आ रही बाइक पर सवार कृपाल पिता मोहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पीछे आ रही पुलिस टीम ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने कांस्टेबल राकेश और कृपाल को मृत घोषित कर दिया।