
आज भास्कर,कटनी। कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दादी पुनिया बाई और तीन साल के पोते देव पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादा रामकुमार पटेल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। यह हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे कैलवारा कला गांव के पास हुआ, जब परिवार धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।