MP News: चलती वैन में लगी आग, वैन जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, October 8, 2024

MP News: चलती वैन में लगी आग, वैन जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू


आज भास्कर, नीमच। शहर के बघाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लख्मी गांव के समीप मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक चलती वैन में अचानक आग लग गई। वैन नीमच से लख्मी गांव की ओर जा रही थी जब यह हादसा हुआ। चंद मिनटों में ही वैन आग की लपटों में घिरकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह वैन लख्मी गांव के निवासी कारूलाल माली के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसका नंबर एमपी 44 सीबी 1822 है। हादसे के वक्त वैन को कारूलाल का बेटा लोकेश चला रहा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले में बघाना थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।