
कोल्हापुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दलित परिवार के घर जाकर खाना बनाया और उनके साथ समय बिताया। राहुल ने चने की भाजी, बैंगन की सब्जी और तुअर दाल पकाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि दलित परिवारों के खान-पान और उनकी रसोई के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं।
राहुल गांधी ने दलित परिवार के साथ कास्ट सिस्टम, भेदभाव और खानपान से जुड़ी सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान परिवार ने बताया कि जातिगत भेदभाव आज भी गांवों में व्याप्त है, जहां दलितों के घर में आने के बावजूद उच्च जाति के लोग उनके साथ खाना नहीं खाते। राहुल गांधी ने इस अनुभव के जरिए दलित खानपान और उनकी संस्कृति को समझने का प्रयास किया।