आज भास्कर, ग्वालियर। एक युवक को अपनी मां की हत्या का बयान न बदलने की कीमत जानलेवा पिटाई से चुकानी पड़ी। हत्या के मामले में चश्मदीद गवाह बने इस युवक को आरोपियों ने सड़क पर घसीटकर बुरी तरह पीटा। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला हजीरा थाना क्षेत्र के भदौरिया होटल के पास का है, जहां विक्रम सिंह किरार अपने बयान पर कायम रहा। आरोपियों ने रास्ता रोककर बयान बदलने के लिए धमकाया। मना करने पर उसे कुछ दूरी तक खींचकर ले गए और हॉकी, बेसबॉल, व सरिए से हमला किया। बेहोश होने तक पिटाई करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, और अब आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, जनवरी 2021 में विक्रम की मां राजकुमारी की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों धीरज और बसंत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था, और वे अब विक्रम पर बयान बदलने के लिए दबाव बना रहे हैं। विक्रम के बयान नहीं बदलने पर उसे बुरी तरह पीटा गया।
- " मामले में चार आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।" - शिवमंगल सिंह सेंगर, थाना प्रभारी हजीरा