
आज भास्कर, जबलपुर। हल एग्री फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) के संचालक नरेंद्र सिंह तोमर पर किसानों के साथ 1.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर कृषि विभाग ने चरगंवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
तोमर ने समर्थन मूल्य पर किसानों से चना खरीदने के बाद उसे अमानक घोषित कर दिया और किसानों को 3162 क्विंटल चना वापस नहीं लौटाया। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। कृषि विभाग की जांच में पाया गया कि एफपीओ द्वारा प्रस्तुत प्राप्तियों की सत्यता भी संदिग्ध है, और यह आरोप लगाया गया कि संचालक ने कृषि उपज नीति का उल्लंघन कर सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अवैध लाभ कमाया।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला विपणन अधिकारी और सहायक कृषि संचालक के नेतृत्व में गठित जांच दल ने इस मामले की गहनता से जांच की और प्रमाणों के आधार पर एफपीओ संचालक के खिलाफ यह कार्यवाही की गई।