Jabalpur News: युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, October 26, 2024

Jabalpur News: युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार


आज भास्कर,जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक ऋतिक का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ऋतिक को नशे का इंजेक्शन लगाया, मुंह पर थूका, और सिर मुंडवाया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी गुल्ली उर्फ अभिषेक गोस्वामी, शिवा विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा और योगेश सेन को शामिल किया है। घटना के बाद आरोपियों ने ऋतिक को अधमरी हालत में मदन महल स्थित एक अस्पताल के बाहर छोड़ दिया और फरार हो गए थे। शनिवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।



पुलिस की जांच में सामने आया कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पहले गहरी दोस्ती थी, लेकिन कुछ व्यक्तिगत विवादों के चलते संबंध खराब हो गए थे। 23 अक्टूबर को ऋतिक के मोबाइल का लेनदेन विवाद हुआ था, जिसके बाद गुल्ली और उसके साथियों ने बदला लेने की योजना बनाई। ऋतिक को बरगी इलाके में ले जाकर सुनसान जगह पर बंधक बनाकर मारपीट की गई और नशे का इंजेक्शन दिया गया।

गुल्ली ने ऋतिक से कहा था कि उसे जो सजा दी जा रही है, उसे वह जिंदगी भर याद रखे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाई योगेश सेन को भी शामिल किया, जिसने ऋतिक का सिर मुंडने में सहयोग किया था। पुलिस के अनुसार, गुल्ली पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और हाल ही में उसे एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था।



पीड़ित युवक की मां ने बताया कि घटना के बाद से बेटा डरा हुआ है और किसी से बात नहीं कर रहा है। मां ने आरोप लगाया कि जब से बेटे का मोबाइल छीना गया था, तब से वह तनाव में था। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच जारी रखते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।