MP News: 75 वर्षीय महिला से चाकू अड़ाकर लूट, पता पूछने के बहाने बदमाशों ने जेवर और नकदी लूटी - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, October 9, 2024

MP News: 75 वर्षीय महिला से चाकू अड़ाकर लूट, पता पूछने के बहाने बदमाशों ने जेवर और नकदी लूटी


आज भास्कर, ग्वालियर।
थाटीपुर थाना क्षेत्र के यमुना नगर में मंगलवार शाम 75 वर्षीय प्रेमा देवी से लूट की घटना सामने आई। सब्जी लेकर लौट रही महिला को दो बदमाशों ने स्कूटी पर आकर रोका और पता पूछने के बहाने चाकू अड़ा कर जेवर और 1500 रुपए लूट लिए। लूट के बाद बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और एक आरोपी पीयूष बंसल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी शैलेन्द्र राणा फरार है।


पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती और लूट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस शैलेन्द्र की तलाश में दबिश दे रही है।

CCTV फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की गई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीयूष बंसल को गिरफ्तार कर लिया। थाटीपुर थाना टीआई महेश शर्मा ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।