
आज भास्कर, जबलपुर। क्राईम ब्रांच और थाना रांझी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर गुंडे, तरूण पटैल और अमन कोल, फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने उनके पास से 2 पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी ने बताया आज शाम को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी तरूण पटैल और अमन कोल सेक्टर 1 वीएफजे के खंडहर क्वाटर के सामने एक गंभीर अपराध करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तुरंत दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान तरूण पटैल के कमर में एक काली रंग की देशी पिस्टल मिली, जिसमें एक कारतूस लोड था। इसी प्रकार, अमन कोल के पास भी एक पिस्टल मिली, जिसमें एक कारतूस लोड था। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपी रांझी थाना के कुख्यात गुंडे हैं। तरूण पटैल के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अवैध हथियार, और मारपीट के 16 मामले दर्ज हैं, जबकि अमन कोल के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध वसूली और अवैध शराब के 13 मामले पंजीबद्ध हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।