![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg4GyVT4KmlsUJ_QWo8fGPeX5GiqpK4yLqkVrWSKA8MI1KQ6D4khTrufEBKzi0jrZTk-9WXmhNFdzvrjX0CnUGxMJO4JNrDLxO1H7xOQEAd3LhuL-rXL_TKm93MoCS_7tUr6c32TkZxS6Q6iLyckpqdRI3Bi60ThhzCRGrMHq4Yuw91wE2bQV3E_7pqpIdQ/w282-h302-rw/Screenshot_2282.png)
आज भास्कर, जबलपुर/छिंदवाड़ा। जिला छिंदवाड़ा के पटवारी राधेश्याम चौरिया को लोकायुक्त की टीम ने 35,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। यह घटना पटवारी भवन, तहसील कार्यालय छिंदवाड़ा में हुई।
आवेदक आनंद यादव ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती मंजू यादव की ग्राम माल्हनवाड़ा में साढ़े चार एकड़ जमीन का बंटवारा, ऋण पुस्तिका बनाने और सीमाकंन कराने के संबंध में वह पटवारी राधेश्याम चौरिया से मिले थे। इस दौरान पटवारी ने उक्त कार्य के लिए ₹50,000 की रिश्वत की मांग की।
आवेदक की शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने सत्यापन किया और आज पटवारी राधेश्याम चौरिया को 35,000 रुपये लेते हुए पकड़ा। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान और 5 अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।