आज भास्कर, जबलपुर। महाराजा अग्रसेन वार्ड अंतर्गत अहिंसा चैक से कचनार सिटी की सीसी सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृत 3 करोड़ की राशि का ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया, लेकिन भुगतान न होने के कारण यह कार्य रुका हुआ है। इसके चलते क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों को।
कांग्रेस पार्षद दल ने इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठाई है, लेकिन नगर निगम में भाजपा सत्ताधारी नेताओं को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। हाल ही में महापौर ने सड़क के निरीक्षण के दौरान 3 करोड़ की राशि पास करने की घोषणा की, लेकिन फिर भी स्वीकृत कार्य का भुगतान न होने से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।
आज, कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम की वादा खिलाफी और झूठी घोषणाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि नवरात्रि के पर्व के दौरान जहां भक्तजन सड़क किनारे मूर्तियों के दर्शन के लिए निकलते हैं, वहीं सड़कों में गहरे गड्ढे होने के कारण पैदल चलने वालों और वाहनों को भारी परेशानी हो रही है।
ता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, पार्षद अख्तर अंसारी, सत्येन्द्र चैबे, मुकीमा याकूब अंसारी, पूर्व पार्षद जतिन राज एवं सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली ने बताया कि तुलाराम चैक से अंधेरदेव, फुहारा, इनकम टैक्स से नागरथ चौक, तथा अन्य प्रमुख मार्गों पर आज तक कोई गड्ढा भरने का कार्य नहीं किया गया है। इससे यह स्पष्ट है कि नगर निगम ने 3 करोड़ की स्वीकृत राशि का सदुपयोग नहीं किया है।
इस अवसर पर सत्येन्द्र चैबे, मुकीमा याकूब अंसारी, पूर्व पार्षद जतिन राज, सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली, किक्की ठाकुर, आशुतोष ठाकुर, रिंकू शर्मा, नीतू केवट,गगन गुप्ता, शिंकू सुल्लेरे, सौरभ नामदेव, आशिष पटेल, सोनू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।