Jabalpur News: लुटेरों ने मां-बेटी के साथ मारपीट कर लाखों के जेवर और नकदी लूटे - Aajbhaskar

खबरे

Friday, October 11, 2024

Jabalpur News: लुटेरों ने मां-बेटी के साथ मारपीट कर लाखों के जेवर और नकदी लूटे


आज भास्कर,जबलपुर।
कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह डोर बेल बजाकर घर में घुसे लुटेरों ने मां-बेटी के साथ मारपीट कर लाखों के जेवर और नकदी लूट ली। यह घटना पुल नंबर दो के पास स्थित कवर्धा हाउस के समीप हुई, जहां दो लुटेरों ने 2 से 3 बजे के बीच घर में घुसकर हमला किया। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया, जबकि दूसरा फरार है।


मकान में टाइल्स लगाने का काम करने वाला रोहित चौधरी (25) इस डकैती का मुख्य आरोपी है। पांच दिनों से चल रहे काम के दौरान उसे घर की जानकारी मिल गई थी। घटना की रात वह अपने साथी के साथ घर में घुसा और लूट को अंजाम दिया।


रात करीब 2 बजे दोनों लुटेरों ने घर का मुख्य गेट तोड़कर डोर बेल बजाई। उषा कनौजिया ने जैसे ही दरवाजा खोला, लुटेरों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और घर के अंदर घुस गए। उनकी चीख सुनकर बेटी शालिनी आई, लेकिन उसके सिर पर वार कर उसे बेहोश कर दिया गया। दोनों ने मां-बेटी के हाथ-पैर बांधकर लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए।


घटना के बाद घायल उषा और शालिनी ने सुबह 4 बजे परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। रोहित चौधरी, जो घर पर टाइल्स का काम कर रहा था, ने घर की अलमारी में रखे जेवर और नकदी की जानकारी हासिल कर ली थी।


पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मुख्य आरोपी रोहित की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।