आज भास्कर, जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। सोमवार को जिला खाद्य विभाग ने गोरखपुर स्थित प्रसिद्ध हीरा स्वीट्स पर छापा मारते हुए गंदगी और अन्य अनियमितताएं पाई। अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अमानक सामग्री पाए जाने पर न केवल कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बल्कि लाइसेंस रद्द करने की भी संभावना है।
दीपावली के त्योहार को देखते हुए जबलपुर जिला खाद्य विभाग और नगर निगम की टीमों ने संयुक्त अभियान के तहत जांच को तेज कर दिया है। सोमवार की शाम गोरखपुर क्षेत्र में जब टीम हीरा स्वीट्स पहुंची, तो दुकान में गंदगी, अनियमितताएं और खराब गुणवत्ता की सामग्री मिली। टीम ने मौके पर ही सैंपल जब्त कर नोटिस जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर, भिंड और मुरैना से अमानक खोया लाकर मिठाई में मिलाने की शिकायतें मिल रही थीं।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि सोमवार को करीब एक दर्जन से ज्यादा दुकानों की जांच की गई, जिसमें तीन दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।