
आज भास्कर, जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के नंदग्राम रोड पर हुई एक युवक की हत्या के मामले ने इलाके में हंगामा खड़ा कर दिया है। 24 अक्टूबर की शाम, बीड़ी ठेकेदार कृष्ण कुमार पटैल पर पुराने विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद इलाज के दौरान रविवार को उनकी मृत्यु हो गई।
हत्या की खबर सुनते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पोला चौराहे पर रखकर चकाजाम कर प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन में पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर प्रदर्शन को समाप्त कराया।
मनगवाँ निवासी 55 वर्षीय बीड़ी ठेकेदार कृष्ण कुमार पटैल गुरुवार शाम अपने कर्मचारी छोटेलाल झारिया के साथ बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान नंदग्राम रोड पर सतेंद्र पटैल, लवकुश पटैल और उनके साथियों ने उन्हें रोक लिया और पुराने विवाद को लेकर उन पर लाठी और बका से हमला कर दिया। हमले में कृष्ण कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी स्थिति बेहद नाजुक हो गई और बाद में उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मौत के बाद अब इसे हत्या में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है और दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के आश्वासन के बाद चौराहे से जाम हटाया गया, जिससे दमोह, मझौली, कटंगी और सिहोरा मार्ग पर यातायात पुनः शुरू हो सका।