
आज भास्कर,जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र के कांचघर इलाके में एक कपल की अश्लील हरकतों से परेशान लोगों ने पुलिस से शिकायत की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह युवक-युवती नियमित रूप से गली में आकर सार्वजनिक रूप से अनुचित व्यवहार करते हैं, जिससे राहगीरों, खासकर बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। शिकायत में कहा गया कि जब इन हरकतों का विरोध किया गया, तो युवक ने मारपीट की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई करने और आरोपी युवक-युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का व्यवहार अपराध की श्रेणी में आता है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।