
आज भास्कर, जबलपुर। आज विजयादशमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय परंपराओं के अनुसार शस्त्रों का विधिपूर्वक पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, नीरज सिंह ठाकुर, आईजी अनिल कुशवाहा, डीआईजी टीके विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संस्कृति में शास्त्र और शस्त्र दोनों का पूजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के माध्यम से समाज को विधि और नियमों के अनुसार संचालित किया जाता है, लेकिन जब लोग विधि का पालन नहीं करते, तब शस्त्रों की आवश्यकता होती है। शासन व्यवस्था में शास्त्र और शस्त्र दोनों का संरक्षण अनिवार्य है।
इस कार्यक्रम में पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पारंपरिक पूजन में भाग लिया।