MP News: चोरी के शक में परिजनों ने युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - Aajbhaskar

खबरे

Friday, October 11, 2024

MP News: चोरी के शक में परिजनों ने युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार


आज भास्कर, रतलाम। रतलाम जिले के ग्राम अमलेटी में 23 वर्षीय युवक कान्हा उर्फ कन्हैयालाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में हत्या का खुलासा हुआ है। चोरी के शक में परिजनों द्वारा की गई मारपीट के बाद युवक की मौत हो गई। सीने में दर्द का बहाना बनाकर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक कान्हा पर उसके रिश्तेदारों ने चोरी का आरोप लगाया था। मृतक के बड़े भाई राहुल ने पुलिस को बताया कि कान्हा पर घर से चांदी के कड़े चुराने का शक किया गया था। आरोप लगाने के बाद परिजनों ने उसे ढूंढा और शराब के नशे में मिलने पर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपी उससे चोरी का सामान वापस मांग रहे थे, लेकिन कान्हा ने कुछ नहीं बताया।