Jabalpur News: संस्कारधानी के छात्र नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी - Aajbhaskar

खबरे

Friday, October 18, 2024

Jabalpur News: संस्कारधानी के छात्र नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी


आज भास्कर, जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अपने सभी विभागों को मजबूत करने में जुटी हुई है। जमीनी स्तर पर संघर्षरत युवाओं को पार्टी आगे ला रही है और जुझारू युवाओं को चिन्हित कर एनएसयूआई में बड़ी जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। इसी के साथ एनएसयूआई नेता विराज यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। गौरतलाब है कि विराज यादव लंबे समय से छात्र इकाई के साथ सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं।


मध्य प्रदेश में यादव एक चर्चित छात्र नेता है। नियुक्ति के उपरांत यादव ने कहा कि मुझपर सदैव भरोसा जताने के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देता हूं। यादव ने कहा कि एनएसयूआई सदैव छात्र हितों के लिए संघर्षरत है। मुझे राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मैं मीडिया के माध्यम से देश के छात्र-छात्राओं और जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करूंगा साथ ही प्रदेश के छात्र-छात्राओं की परेशानियों से शासन-प्रशासन को अवगत कराऊंगा।

साथ ही सड़कों पर भी जो लड़ाई जारी थी वह जारी रहेगी। यादव ने कहा कि मुझ जैसे साधारण पृष्टभूमि से आने वाले छात्र को इस बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार , राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष रवि पांडे का मैं विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। जिन्होंने संगठन में हमेशा ही जुझारू युवाओं को सम्मान दिया और उन्हें देखकर ही हमें संघर्ष करने की ताकत मिलती है।