Jabalpur News: देवी पुजा के लिए पैतृक गांव गया परिवार, चोरों ने बोला धावा - Aajbhaskar

खबरे

Friday, October 18, 2024

Jabalpur News: देवी पुजा के लिए पैतृक गांव गया परिवार, चोरों ने बोला धावा


आज भास्कर, जबलपुर।
थाना माढोताल क्षेत्र अंतर्गत मदर टेरेसा निवासी कौशल विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह अपने पैतृत गांव कुल देवी की पूजा के लिए गए थे तब अज्ञात चोरों ने उनके घर धावा बोल दिया, और घर में रखी 3 गोदरेज आलमारी को ठोस औजार से तोड़कर घर से 20 हजार नगद तथा 18 लाख रुपया के जेवर चोरी कर लिए। पैतृक गांव से पूजन के पश्चात परिजन जब घर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली एवं टूटी पड़ी थी जिसे देख कर घर वालों भौंचक रह गए। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके से वारदात के सबूत जुटाए एवं पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।