आज भास्कर,इंदोर: जामगेट (महू) पर मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे आर्मी के दो ट्रेनी अफसरों और उनकी दो महिला मित्रों से लूट और गैंगरेप की घटना सामने आई है। आरोपियों ने पहले सभी को पीटा और फिर दो लोगों को बंधक बनाकर रुपए लेने भेजा।
पुलिस ने लूट, डकैती, गैंगरेप, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हुए हैं और उसकी मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। बयान के आधार पर धाराएं अपडेट की जाएंगी।
घायल आर्मी अफसर ने गैंगरेप की आशंका जताई थी, लेकिन डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बुधवार रात गैंगरेप की पुष्टि की। इसके बाद, एएसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा कि महिला ने गैंगरेप की बात अस्वीकार कर दी है।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। फरार आरोपियों की पहचान मानपुर और बडगौंदा के रहने वालों के रूप में की गई है।
पुलिस ने लूट और गैंगरेप के आरोपों के साथ जांच शुरू की है। मौके पर जांच करने के बाद पुलिस ने चारों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया।
इस घटना के बाद इलाके में लूट की यह दूसरी वारदात है। पहले भी बदमाशों ने गाड़ी पंक्चर कर युवकों से लूटपाट की थी।