दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का हुआ शुभारंभ " विभिन्न स्तरों से होकर 10 संभागों के छात्र-छात्राओं ने की सहभागिता - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, September 11, 2024

दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का हुआ शुभारंभ " विभिन्न स्तरों से होकर 10 संभागों के छात्र-छात्राओं ने की सहभागिता


आज भास्कर, जबलपुर| डीपीसी योगेश शर्मा जिला शिक्षा केंद्र ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का शुभारंभ प्रांतीय शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर में आज 11 सितंबर 2024 को सांसद आशीष दुबे के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक अशोक रोहाणी की अध्यक्षता में किया गया. विज्ञान मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन , माँ सरस्वती का पूजन एवं वंदना के साथ हुआ . कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे जी ने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए बताया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास जीवन में अग्रसर होने के लिए अत्यंत आवश्यक है आपने विभिन्न स्तरों से प्रदेश स्तर तक चयनित समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि हम सब वैज्ञानिक सोच , नवाचार से विकसित भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें


विधायक अशोक रोहाणी जी ने भी बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सके.कार्यक्रम में अपर कलेक्टर मिशा सिंह अतिरिक्त सीईओ मनोज सिंह , एनसीईआरटी से डाक्टर सरिता फरक्या , राज्य शिक्षा केंद्र से संयुक्त संचालक संजय पटवा , आर पी त्रिपाठी ,सुनील श्रीवास्तव ,बी आर सूर्यवंशी , जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ,प्राचार्य डाइट सुधीर उपाध्याय ,डीपीसी योगेश शर्मा , राज्य विज्ञान संस्थान की संचालक श्रद्धा पाठक ,पीएसएम के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर आशीष माथुर उपस्थित थे .10 संभागों (जोन) से माध्यमिक स्तर 6 से 8 एवं उच्च माध्यमिक स्तर कक्षा 9 से 12 के कुल 180 प्रतिभागियों एवं 40 मार्गदर्शन शिक्षक 10 जोन प्रभारी सहभागिता की . विज्ञान मेला अंतर्गत गणित, विज्ञान , पर्यावरण ,सामाजिक विज्ञान विषयों से संबंधित मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई है.साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं विज्ञान संगोष्ठी, तात्कालिक भाषण ,लघु नाटिका, प्रश्न मंच, पर्यावरण गीत,शिक्षण सहायक सामग्री का भी आयोजन किया जा रहा है . विज्ञान मेले का प्रमुख आकर्षण डॉक्टर साकेत कौरव संचालक क्षेत्रीय विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित " सवाल हमारे जवाब आपके " लाइव कार्यक्रम रहा . राज्य शिक्षा केंद्र से आए प्रतिनिधियों ने संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित मेले की भोजन , आवास सहित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्ति की . आयोजन के सफल संचालन के लिए 10 जोन प्रभारी , 15 समितियां तत्परता से कार्यरत है