प्रबंधन संकाय परीक्षाओं के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कुलगुरु प्रो. वर्मा, यूनिवर्सिटी द्वारा निर्मित परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, September 11, 2024

प्रबंधन संकाय परीक्षाओं के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कुलगुरु प्रो. वर्मा, यूनिवर्सिटी द्वारा निर्मित परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा


जबलपुर । रा
नी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बुधवार को आरडीयू कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने अचानक परीक्षा केन्द्र पहुंचकर सभी को चौंका दिया। इन परीक्षा केन्द्रों में प्रबंधन संकाय की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

कुलगुरु प्रो. वर्मा ने किया परीक्षा के औचक निरीक्षण के साथ ही परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के लिए मौजूद मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरडीयू द्वारा अभी एमबीए की परीक्षाओं के संचालन हेतु जबलपुर सहित यूनिवर्सिटी से संबद्धत कॉलेजो में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार को शहर में नवयुग कॉलेज और केशरवानी कॉलेज में एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की चल रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण कुलगुरु प्रो. वर्मा द्वारा किया गया। परीक्षाओं के दौरान उन्होंने केन्द्राध्यक्ष से परीक्षाओं के संचालन की जानकारी ली और परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए जरूरी मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली। एमबीए की परीक्षाएं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे की पाली में संचालित की जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि केंद्रों में परीक्षाओं का संचालन शांतिपूर्ण रूप से हो रहा है और परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है सभी व्यवस्थाएं सुचारू पारी गई। कुलगुरु के औचक निरीक्षण के दौरान नवयुग कॉलेज में कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी एवं केशरवानी कॉलेज के निरीक्षण के दौरान डॉ. आशुतोष कुमार दुबे, उपकुलसचिव परीक्षा गोपनीय डॉ.अभयकांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।