आज भास्कर,कटनी। जयप्रकाश वार्ड में बुधवार सुबह एक युवक ने अपने 6 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने पत्नी पर फायर किया, लेकिन गोली नहीं लगी। अंत में, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी संतोष डेहरिया, कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
परिवार में नहीं थी कोई परेशानी
एएसपी के अनुसार, मयंक पिता किशोरी लाल अग्रहरी (35) अपनी मां कुसुमरानी, पत्नी मानवी (30) और बेटे शुभ (6) के साथ रहता था। मानवी ने पुलिस को बताया कि घर में किसी तरह की परेशानी नहीं थी और मयंक अपने बेटे से बहुत प्यार करता था। उनके अनुसार, मयंक ने कभी किसी समस्या की चर्चा नहीं की थी।
बेटे से प्यार, फिर भी हत्या
पड़ोसियों और मयंक के दोस्त सोनी रत्नानी के अनुसार, मयंक ने कभी भी किसी परेशानी का ज़िक्र नहीं किया। दो सप्ताह पहले वह परिवार के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए थे और परिवार खुश था। सभी इस बात से हैरान हैं कि मयंक ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
स्टाम्प वेंडर का काम करता था
मयंक एक स्टाम्प वेंडर था और प्रॉपर्टी के काम में भी जुड़ा था। पुलिस ने घटना के बाद पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल टीम जांच कर रही है, और पुलिस ने घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। हत्या और खुदकुशी के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।