आज भास्कर, इंदौर। लसूडिया थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। डेढ़ साल का मासूम बच्चा, रियांश, खेलते-खेलते लिफ्ट की डक्ट में गिर गया और वहां भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की है, जब रियांश अपने बड़े भाई शिवा के साथ घर के बाहर खेल रहा था।
पिता के लौटने पर नहीं मिला रियांश
टीआई तारेश सोनी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे रियांश के पिता विशाल पैसे निकालने के लिए एटीएम गए थे, जबकि उसकी मां किचन में खाना बना रही थीं। जब विशाल वापस लौटे, तो रियांश घर के बाहर नहीं दिखा। पहले पत्नी और फिर बड़े बेटे शिवा से पूछने पर पता चला कि रियांश कुछ दूर चला गया था।विशाल ने पड़ोसियों की मदद से रियांश को तलाशना शुरू किया। इस दौरान, उन्होंने लिफ्ट की डक्ट में झांका, तो रियांश पानी में डूबा हुआ मिला। उसे तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में दिखाई दिया अकेला जाता हुआ
टीआई सोनी ने बताया कि विशाल का परिवार मूल रूप से खंडवा के भगवानपुरा गांव का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज में रियांश अकेला ही डक्ट की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य बच्चे सड़क पर खेलते नजर आ रहे हैं।मामा ने कहा, "हमें लगा था कि वह मौसी के यहां होगा"
रियांश के मामा वंश ने बताया कि परिवार के कई लोग इसी बिल्डिंग में काम करते हैं। अक्सर रियांश खेलते हुए मौसी के घर चला जाता था। जब वहां भी वह नहीं मिला, तो परिवार ने बिल्डिंग के अंदर ही खोजबीन जारी रखी। काफी देर बाद डक्ट की तरफ ध्यान गया और वहां से बच्चे का पता चला।यह घटना परिवार के लिए एक गहरे सदमे का कारण बन गई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।