आज भास्कर :
बालाघाट
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) द्वारा बालक बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को अपह्त बालक बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी करने हेतु निर्देश दिए गये है निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री के एल बंजारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लांजी ने 02 (एक बालक एवं एक बालिका ) तथा थाना प्रभारी बैहर ने 01 बालिका को दस्तयाब किया है ।
थाना लांजी अंतर्गत बालिका जो कि घरवालों से नाराज होकर सकोली महाराष्ट्र चली गई थी तथा बालक जो पिता द्वारा मोबाइल खरीदने एवं घूमने हेतु पैसे नही देने पर घर छोड कर भिलाई चला गया था को लांजी पुलिस ने अनुसंधान कर दस्तयाब किया है ।
इसी प्रकार थाना बैहर अंतर्गत बालिका परिजनों की डांट से स्वंय पैसे कमाने अमरावती चली गई थी जिसे अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने विधिवत दस्तयाब किया है ।
पुलिस अधिकारियों द्वारा बालक बालिकाओं की विधिवत काउंसलिंग कर परिजनों को सुपुर्द किया है । परिजनों के अपने बालक बालिका से पुनः मिलने पर चेहरे मे मुस्कान लौटी तथा पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) द्वारा बालक बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को अपह्त बालक बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी करने हेतु निर्देश दिए गये है निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री के एल बंजारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लांजी ने 02 (एक बालक एवं एक बालिका ) तथा थाना प्रभारी बैहर ने 01 बालिका को दस्तयाब किया है ।
थाना लांजी अंतर्गत बालिका जो कि घरवालों से नाराज होकर सकोली महाराष्ट्र चली गई थी तथा बालक जो पिता द्वारा मोबाइल खरीदने एवं घूमने हेतु पैसे नही देने पर घर छोड कर भिलाई चला गया था को लांजी पुलिस ने अनुसंधान कर दस्तयाब किया है ।
इसी प्रकार थाना बैहर अंतर्गत बालिका परिजनों की डांट से स्वंय पैसे कमाने अमरावती चली गई थी जिसे अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने विधिवत दस्तयाब किया है ।
पुलिस अधिकारियों द्वारा बालक बालिकाओं की विधिवत काउंसलिंग कर परिजनों को सुपुर्द किया है । परिजनों के अपने बालक बालिका से पुनः मिलने पर चेहरे मे मुस्कान लौटी तथा पुलिस का आभार व्यक्त किया ।