MP News: पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, September 19, 2024

MP News: पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला


आज भास्कर,कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहला गांव में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सोमवार को हुई इस घटना में आरोपी मंगल उर्फ पंडा कोल ने अपनी पत्नी सीता कोल (40) के सिर को दीवार पर पटक दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के अनुसार, मामले की जांच जारी है।