MP News: एयरपोर्ट रोड पर स्टंट करते हुए दो युवतियों का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, September 19, 2024

MP News: एयरपोर्ट रोड पर स्टंट करते हुए दो युवतियों का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस


आज भास्कर, भोपाल।
एयरपोर्ट रोड पर चलती कार में स्टंट करते हुए दो युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों युवतियां कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर गाने पर झूमती और डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो मंगलवार रात का बताया जा रहा है, जिसे पीछे आ रही एक कार के यात्रियों ने रिकॉर्ड कर लिया।


वीडियो के वायरल होने के बाद गांधीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार के नंबरों के आधार पर युवतियों की पहचान कर रही है। गांधीनगर थाना प्रभारी एसके सलकले ने बताया कि मामले की तस्दीक की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह वीडियो 22 और 30 सेकंड का हैं, जो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से फैले गया। पुलिस ने इस तरह के खतरनाक स्टंट को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।