MP News: देवर-नंदोई ने विवाहिता से किया गैंगरेप, नौकरी का झांसा देकर कार में किया बलात्कार - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, September 19, 2024

MP News: देवर-नंदोई ने विवाहिता से किया गैंगरेप, नौकरी का झांसा देकर कार में किया बलात्कार


आज भास्कर,ग्वालियर।
कंपू थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां देवर और नंदोई ने मिलकर विवाहिता से गैंगरेप किया। आरोपियों ने पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर अपने पास बुलाया और उसे कार में ग्वालियर छोड़ने के बहाने देर रात बलात्कार किया। विरोध करने पर उन्होंने पीड़िता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।


पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।