आज भास्कर, छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा के शिकारपुर में परासिया विधानसभा की समीक्षा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने जिला पंचायत सदस्य संजय पुनाहर की पिटाई कर दी। दरअसल, कमलनाथ ने आज परासिया विधानसभा की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। इस दौरान विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष भी बैठक मैं मौजूद थे। बता दें कि उसके बाद सोहन वाल्मीकि ने संजय पुन्हार पर भाजपा में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनकी शैली पर सवाल उठाए। इसके बाद संजय कुमार ने उन्हें कुछ कह दिया। इतना सुनकर ही सोहन वाल्मीकि भड़क गए और संजय की पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद गार्ड ने बीच बचाव किया।
- घटना के बाद कार्यक्रम छोड़कर परासिया लौटे विधायक
- विधायक ने चर्चा के दौरान लगाया आरोप