बताया जा रहा है कि मृतक विजय लवन में गुपचुप बेचकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था और अपने परिवार का इकलौता था. उसकी पांच लड़कियां है, जिनके सामने अब भरणपोषण की समस्या आ गई है. लवन थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि मृतक विजय व आरोपी युवक में पहले भी विवाद होता था. मृतक आरोपी को गालीगलौज करने से मना करता था. कल भी विवाद हुआ है, जिसके बाद आरोपी ने मृतक के जांघ में चाकू से गहरा आघात किया. आरोपी युवक घटना के बाद फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि मृतक विजय लवन में गुपचुप बेचकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था और अपने परिवार का इकलौता था. उसकी पांच लड़कियां है, जिनके सामने अब भरणपोषण की समस्या आ गई है. लवन थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि मृतक विजय व आरोपी युवक में पहले भी विवाद होता था. मृतक आरोपी को गालीगलौज करने से मना करता था. कल भी विवाद हुआ है, जिसके बाद आरोपी ने मृतक के जांघ में चाकू से गहरा आघात किया. आरोपी युवक घटना के बाद फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.