MP News: प्रदेश के अस्पतालों में 46,451 नए पदों पर होगी भर्ती, मेडिकल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, September 22, 2024

MP News: प्रदेश के अस्पतालों में 46,451 नए पदों पर होगी भर्ती, मेडिकल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा


आज भास्कर, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य में 46,451 नए पदों की भर्ती जल्द की जाएगी। साथ ही उन्होंने केरल की तर्ज पर मेडिकल टूरिज्म को विकसित करने की योजना का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हर जिले में एक आयुर्वेदिक कॉलेज स्थापित किया जाएगा, जिससे राज्य में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से ग्वालियर में आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन में हिस्सा लिया। यह दो दिवसीय सम्मेलन ग्वालियर के कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 800 आयुष आरोग्य मंदिरों की शुरुआत की जा चुकी है और औषधि खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आयुर्वेदिक काढ़ा पीने से उनकी प्रतिरोधक क्षमता में सुधार हुआ। अब राज्य सरकार 12 नए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी में है।

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सम्मेलन में शिरकत की और आरोग्य भारती के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य निरोगी भारत का निर्माण करना है। वहीं, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राकेश कुमार ने बताया कि उनका संगठन देश के हर कोने तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।