Jabalpur News: 5 किलो से अधिक गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, September 22, 2024

Jabalpur News: 5 किलो से अधिक गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार


आज भास्कर,जबलपुर। घमापुर पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 किलो 524 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के आदेश पर जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) और नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में घमापुर थाना पुलिस ने यह बड़ी कार्यवाही की है।

घमापुर थाना प्रभारी सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि दिनांक 20-09-2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक 20-25 वर्षीय युवक आसमानी रंग की टीशर्ट और लोवर पहने हुए सफेद बोरी में अवैध गांजा लेकर न्यू कॉलोनी धोबीघाट रोड पर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।


पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवम लखेरा (20 वर्ष), निवासी लालमाटी, घमापुर बताया। उसके पास से पुलिस ने बोरी में छिपाए गए 5 किलो 524 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे यह गांजा कहां से और कैसे मिला, इसकी पूछताछ की जा रही है।