Jabalpur News: अवैध गैस सिलेंडर विक्रय के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, September 15, 2024

Jabalpur News: अवैध गैस सिलेंडर विक्रय के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार


आज भास्कर,जबलपुर:  पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में तिलवारा पुलिस ने अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों के विक्रय में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 एचपी कंपनी के घरेलू गैस सिलेंडर और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है।



तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि 14 सितंबर 2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जेडीए 18 क्वार्टर गार्डन के पास एक व्यक्ति ने अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने के लिए रखा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां आरोपी रोहित तेकाम (34) निवासी त्रिपुरी चौक, कोरी मोहल्ला, गढ़ा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 6 घरेलू गैस सिलेंडर और एक तौल कांटा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 287 बीएनएस और 3, 7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।