आज भास्कर,जबलपुर। 70 छात्राओं को ऐप के माध्यम से ब्लैकमेल करने वाले आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस की एक टीम दिल्ली से लौट आई है, जहां से कुछ आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सबूत प्राप्त हुए हैं। इन सबूतों के आधार पर पुलिस अब अगली कार्रवाई की तैयारी में है और संभवतः आज रात टीम हैदराबाद रवाना होगी।
इस मामले में स्थानीय लोगों की संलिप्तता की भी संभावना जताई जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए साइबर टीम पूरी मुस्तैदी के साथ इस मामले पर काम कर रही है। पुलिस का दावा है कि वे बहुत जल्द उन लोगों तक भी पहुंच जाएंगी जो इस अपराध में शामिल हैं।