आज भास्कर, जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से) के निर्देशानुसार जिले में अवैध जुआ और सट्टा गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच और गढ़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सटोरिये को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से 7,220 रुपये और सट्टा पर्ची बरामद की गई है।
गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिसनहारी मढ़िया के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर पैसे का दांव लगवा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी जयदेव ठाकुर (38) निवासी नेहरू नगर, मेडिकल को सट्टा लिखते हुए पकड़ा। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने वाले आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया और उसके पास से सट्टा पट्टी व 7,220 रुपये बरामद किए गए।