Jabalpur News: नर्मदा किनारे बिक रही अवैध शराब - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, September 25, 2024

Jabalpur News: नर्मदा किनारे बिक रही अवैध शराब



आज भास्कर, जबलपुर। न
र्मदा तट के पास अवैध शराब की बिक्री और सेवन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। राज्य सरकार द्वारा नर्मदा तट से पांच किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद, गौरीघाट क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है।


वीडियो में दिखाया गया है कि नर्मदा तट से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक बड़े घर में अवैध देशी शराब बेची जा रही है, जहां कई लोग शराब खरीदने और पीने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह धंधा महीनों से चल रहा है और पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।


सीएसपी एचआर पांडे ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन थाना प्रभारी से इसकी जानकारी ली जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।