Jabalpur News: ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतरे - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, September 7, 2024

Jabalpur News: ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतरे


आज भास्कर,जबलपुर।
शनिवार सुबह जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास इंदौर से जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस (22191) के दो कोच पटरी से उतर गए। इनमें एक पार्सल और एक एसी कोच शामिल था। घटना के दौरान ट्रेन की गति लगभग 20 किमी प्रति घंटा थी, जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।


घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। पश्चिम-मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने मौके का मुआयना कर हादसे की जांच के आदेश दिए। चार सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है, जिसे तीन दिनों में रिपोर्ट पेश करनी होगी।

हादसे के बाद अप ट्रैक बाधित हो गया, लेकिन रेलवे की ओर से इसे जल्द ही ठीक करने की कोशिश की जा रही है।