आज भास्कर,भोपाल। वैंकटेश गोल्डन कॉलोनी में शुक्रवार शाम 6 साल के आयुष सरवर को डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। कॉलोनी में नो एंट्री के बावजूद डंपर का आना रहवासियों में आक्रोश का कारण बना। गुस्साए परिजनों और रहवासियों ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
आयुष, जो दो बहनों का इकलौता भाई था, सांची पॉर्लर से दूध लेकर घर लौट रहा था, जब यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोग डंपर चालक को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।