आज भास्कर,जबलपुर। वेदिका ठाकुर हत्याकांड मामले में जबलपुर जिला कोर्ट ने स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक डॉक्टर अमित खरे को सबूत मिटाने और आरोपी की सहायता करने के जुर्म में 6 महीने की सजा और 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। डॉक्टर खरे पर आरोप है कि उन्होंने मामले की रिपोर्ट में लापरवाही की और भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा के अपराध को छिपाने में मदद की।
16 जून 2023 को भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने अपने दफ्तर में एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर को गोली मार दी थी, जिससे 10 दिन के इलाज के बाद वेदिका की मृत्यु हो गई।