आज भास्कर,जबलपुर। परियट नदी के आसपास की कालोनियों में इन दिनों मगरमच्छों का खौफ बना हुआ है। हाल ही में घाना क्षेत्र की तीन कालोनियों में करीब चार फीट लंबे तीन मगरमच्छ दिखने से लोग सहम गए। गुजराती कालोनी में रात के समय एक डॉक्टर की बाइक के सामने अचानक मगरमच्छ आ गए, जिससे उन्हें अपनी बाइक रोकनी पड़ी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये मगरमच्छ गलियों और घरों के आंगन तक में विचरण करते नजर आ रहे हैं।
वन्यप्राणी विशेषज्ञ शंकरेंद्रु नाथ के अनुसार, भारी बारिश के कारण परियट नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे मगरमच्छ के बच्चे खेतों के रास्ते इन कालोनियों तक पहुंच रहे हैं। पिछले एक महीने में 15 मगरमच्छ के बच्चों को वन विभाग और स्थानीय निवासियों की मदद से पकड़कर जंगल में छोड़ा जा चुका है। मगर, अब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है।
वन विभाग परियट नदी के किनारे मगरमच्छों की आवाजाही रोकने के लिए फेसिंग लगाने की योजना बना रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।