अज भास्कर,जबलपुर। शहपुरा इलाके में शनिवार सुबह एक टायर दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। हालांकि, दमकल विभाग की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि दुकान के बगल में पंजाब नेशनल बैंक स्थित है, जहां ग्राहकों के महत्वपूर्ण दस्तावेज और बड़ी धनराशि रखी थी। अगर समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो नुकसान और अधिक हो सकता था।
दुकान मालिक के अनुसार, वे रात 10 बजे दुकान बंद करके घर गए थे, और सुबह 4 बजे पड़ोसियों ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी दुकान पूरी तरह से जल रही थी। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग द्वारा घटना की जांच की जा रही है।