अज भास्कर,जबलपुर। पनागर एवं मझौली विकासखंड के शासकीय हाई स्कूलों का शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय हाई स्कूल बनखेड़ी की एक शिक्षिका बिना स्वीकृति के अवकाश पर पाई गईं, जिसके कारण उन्हें कारण बताओ पत्र जारी किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षकों की डेली डायरी, प्रश्न बैंक, अभ्यास पुस्तिका, और छात्र उपस्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बनखेड़ी विद्यालय के सभी शिक्षकों को, जिनका कार्य अपूर्ण पाया गया, कारण बताओ पत्र जारी किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रयोगशाला, पुस्तकालय और उमंग हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।