Jabalpur News: डॉ. सैयद अब्दुल मुहैमिन कादरी का जबलपुर आगमन - Aajbhaskar

खबरे

Monday, September 30, 2024

Jabalpur News: डॉ. सैयद अब्दुल मुहैमिन कादरी का जबलपुर आगमन


आज भास्कर, जबलपुर। हैदराबाद स्थित हादी-ए-दक्कन लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के रहबर और हज़रत सैय्यद मोहियुद्दीन पत्थर वाले बाबा साहब के सज्जादा हजरत डॉ. सैय्यद अब्दुल मुहेमिन कादरी पाशा साहेब आज जबलपुर तशरीफ ला रहे हैं। इस मौके पर सोमवार रात 10 बजे काजी मोहल्ला गढ़ा में खानकाह-ए-कादरिया हुसैनिया के तत्वाधान में एक अजीमुश्शान जलसे का आयोजन किया गया है।



जलसे में हजरत डॉ. सैय्यद अब्दुल मुहेमिन कादरी अपना ख़िताब पेश करेंगे और इस्लामी शिक्षाओं पर रौशनी डालेंगे। खानकाह-ए-कादरिया हुसैनिया के सज्जादानशीन हाफिज़ फज़ल हुसैन कादरी ने अकीदतमंदों से जलसे में शिरकत करने की गुजारिश की है।