आज भास्कर, जबलपुर। कल शाम 5 बजे, अहिंसा चौक के पास 14 वर्षीय लड़का अक्षित गौतम गुमशुदा हो गया है। अक्षित के परिवारजन उसे खोजने के लिए बेहद चिंतित हैं और उन्होंने जनता से सहायता की अपील की है।
अगर किसी को भी अक्षित के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए संपर्क नंबर पर सूचना दें: 7224048455।
आपकी छोटी सी मदद एक परिवार के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।