Jabalpur News : बैंक मैनेजर और वकीलों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR - Aajbhaskar

खबरे

Monday, September 30, 2024

Jabalpur News : बैंक मैनेजर और वकीलों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR



आज भास्कर,जबलपुर :
ओमती थाना क्षेत्र में बैंक मैनेजर अक्षत निगम और वकीलों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। अक्षत निगम ने 27 सितंबर को ओमती थाने में FIR दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि जिला न्यायालय के बाहर बैठने के दौरान वकील योगेंद्र गोलन दास और उनकी महिला साथी वकील मीनाक्षी स्वामी और अंबलिका यादव ने उनसे मारपीट की। अक्षत के मुताबिक, वकील उनसे जबरन पत्नी से समझौता करने का दबाव बना रहे थे, और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जमीन पर पटककर लात-घूसों से पीटा गया।


अक्षत के वकीलों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया, लेकिन तब भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

वहीं, अगले दिन 28 सितंबर को वकील योगेंद्र गोलन दास ने भी अक्षत निगम के खिलाफ ओमती थाने में काउंटर FIR दर्ज करवाई। योगेंद्र ने आरोप लगाया कि अक्षत ने न्यायालय परिसर में अपनी पत्नी पूनम निगम के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। जब योगेंद्र ने उसे ऐसा करने से रोका, तो अक्षत ने उनका हाथ मरोड़ दिया और उन्हें पीटा।

दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।