आज भास्कर, जबलपुर। निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर के सभी 16 संभागों में अवैध नल कनेक्शनों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। जल विभाग के जल उपयंत्री अपने-अपने संभागों का भ्रमण कर अवैध नल कनेक्शनों का निरीक्षण कर रहे हैं।
निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि पिछले चार दिनों में 1208 घरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 78 अवैध नल कनेक्शन काट दिए गए और 18 अवैध कनेक्शनों को वैध करने की प्रक्रिया पूरी की गई।
निगमायुक्त ने अभियान में और तेजी लाने के लिए टीम के सभी सदस्यों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और सभी जल उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने अवैध नल कनेक्शनों को जल्द से जल्द वैध करवा लें ताकि निगम की ओर से की जाने वाली अप्रिय कार्रवाई से बच सकें।