![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjWRNdv3iA7p579t4GYC8bM0fTS_WQwRUqQQ8V1zC8pWsotOPhSrs_iNhlt0cs12R_mR8qv_BCpllhobjjMG8kSKCAMy_2p9i3K6SNW_nXyVoaoWol0QO54pd2SgI4T6FeJ8MCRvrIKYBwgqlJVsTx6hv2nz17wxWm0VFKI6R26ESNHDnJvtG2lwUkbnfaH/w417-h259-rw/Screenshot_1947.png)
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार सभी 16 संभागों में एक साथ अवैध नल कनेक्शनों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जल विभाग के सभी जल उपयंत्री अपने-अपने संभागों का भ्रमण कर अवैध नल कनेक्शनों का निरीक्षण कर रहे हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि सभी 16 संभागों के अंतर्गत चार दिनां में 1208 घरों का जल उपयंत्रियों के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें 78 अवैध नल कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की गयी तथा 18 अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्रवाई भी की गयी। निगमायुक्त ने अभियान में और गति लाने टीम के सभी सदस्यों को निर्देश भी दिये। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सभी जल उपभोक्ता अपने अवैध नल कनेक्शनों को वैध करायें और निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें।